15 August 1947 Interesting Facts On Independence Day 15 अगस्त के किस्से जो आप नहीं जानते होंगे

15 August 1947 Interesting Facts On Independence Day | 15 अगस्त के किस्से जो आप नहीं जानते होंगे
15 अगस्त के किस्से जो आप नहीं जानते होंगे

ये तो हम सभी जानते हैं कि पंद्रह अगस्त के दिन हमारा देश आज़ाद हुआ था लेकिन ऐसी बहुत सॉरी चीज़ें हैं और ऐसे बहुत सारे तथ्य हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं और आज हम ऐसी तथ्यों के बारे में आपको बताने जा रहें है यूं तो भारत के स्वाधीनता आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गाँधीजी ने किया था लेकिन जब देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली तो वो उस  जश्न में शामिल नहीं हुए थे लाल किले पर पंद्रह अगस्त को देश के प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराना आज भले ही स्वतंत्रता दिवस का एक प्रयाय है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा की आजादी हासिल करने के बाद लाल किले पर पहली बार पंद्रह अगस्त को नहीं बल्कि 16 अगस्त 1947 को सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्र ध्वज फहराया गया था इसके पीछे भी एक बहुत ही अच्छी कहानी है इतिहासकारों के अनुसार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार 16 अगस्त 1947 को सुबह साढ़े आठ बजे लाल किले की प्राचीट पर ध्वजारोहण किया था उस समय नेहरू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चलो दिल्ली के नारे और दिल्ली के लाल किले पर आजादी के ध्वज को फहराये जाने पर अपने सपने में देखा था और यह थी कि पहली बार ध्वजारोहन पंद्रह अगस्त को नहीं बल्कि 16 अगस्त 1947 को सुबह साढ़े आठ बजे किया गया था
भारत के अंतिम वाइसरॉय लॉर्ड माउंटेन ही व्यक्ति थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के आजादी का दिन चुना जब माउंटेन भारत आये तो उन्हें भारत और पाकिस्तान अविभाजित मिले थे ऐसे में किसी भी बात को जन्म देने से बचने के लिए 14 अगस्त को पाक को आजादी दी और लाहौर को उसकी राजधानी भी घोषित किया 15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ था भारत 15 अगस्त को आजाद जरूर हो गया लेकिन उसका अपना कोई भी राष्ट्रगान नहीं था रवींद्रनाथ टैगोर जन गण मन 1911 में ही लिख चूके थे लेकिन यह राष्ट्रगान 1950 में ही बन पाया जवहरलाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण चौदह अगस्त की मध्यरात्रि को वाइसराय लॉज मौजूदा राष्ट्रपति भवन से दिया था तब नेहरू प्रधानमंत्री नहीं बने थे इस भाषण को पूरी दुनिया में सुना गया था लेकिन गाँधी जी उस दिन नौ बजे सोने चले गए थे इसी वजह से वो इस भाषण को सुन भी नहीं पाए थे 15 अगस्त भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस है दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त 1945 को आजाद हुआ था ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त 1971 को और  फ्रांस से कांगो 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ ये थे कुछ किस्से जो शायद आपको पता हो 15 अगस्त से यानी की हमारे स्वतंत्रता दिवस से जुड़े हुए और आप सभी को आने वाले स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की ढेरों बधाइयां |

15 August 1947 Interesting Facts On Independence Day 15 अगस्त के किस्से जो आप नहीं जानते होंगे 15 August 1947 Interesting Facts On Independence Day 15 अगस्त के किस्से जो आप नहीं जानते होंगे Reviewed by Sunita Nigam on जुलाई 29, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.