Why Sun Becomes Red While Sunrise & Sunset | उदय और अस्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है |
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे उदय और अस्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है तो दोस्तों सुबह जब सूर्य निकलता है तो वह लाल गोले की भाँती दिखाई देता है जैसे- जैसे दिन चढ़ता है वैसे सूर्य का रंग बदल कर सफेद हो जाता है लेकिन शाम को सूरज ढलने लगता है तो उसका रंग फिर लाल हो जाता है क्या आप जानते हो कि सूर्य उगते और ढलते समय लाल क्यों दिखाई देता है हम जानते हैं कि पृथ्वी सूरज के चारों ओर परिक्रमा करती रहती है पृथ्वी के जिस स्थान पर सूर्य की किरणें पड़नी शुरू होती है वह प्रकाशमय हो जाता है और इसी को हम दिन कहते हैं हम यह भी जानते हैं कि सूर्य का प्रकाश जो सफेद दिखाई देता है वास्तव में वह एक 7 रंगों का बना रहता है सुबह और शाम के वक्त जब सूरज क्षितिज के पास होता है तो उससे आने वाले प्रकाश को दोपहर की अपेक्षा वायुमण्डल में बहुत लम्बा मार्ग तय करना पड़ता है सुबह और शाम के समय सूर्य को प्रकाश द्वारा वायुमंडल में तय गई दूरी दोपहर के समय तय की गई दूरी की अपेक्षा पचास गुना अधिक होती है सुबह और शाम सूर्य की किरणों को वायुमण्डल से अधिक दूरी से गुजरना पड़ता है वायुमंडल में उपस्थित धूल धुएं और भाप के कारण नीले बैगनी रंग के प्रकाश का पंजीकरण स्कैटरिंग अनिमियत परिवर्तन कर देता है इसलिए हमारी आँख तक पहुंचने वाला प्रकाश में बैंगनी नीले हरे रंग की मात्रा बहुत ही कम पहुंचती है केवल लाल नारंगी व पीले रंग का प्रकाश हमारे आँखों तक पहुंचता है इन तीन रंगों का लाल की मात्रा सबसे अधिक होती है इसलिए इन तीन रंगों का मिश्रण नारंगी हो जाता है यह कारण है कि सूर्य उदय के समय और अस्त होने के समय लाल दिखाई देता है
Why Sun Becomes Red While Sunrise & Sunset | उदय और अस्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है |
Reviewed by Sunita Nigam
on
अगस्त 01, 2019
Rating:
Reviewed by Sunita Nigam
on
अगस्त 01, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: